बिलासपुर। बेवफाई इतनी नागवार गुजरी की, प्रेमिका शिक्षिका का लेक्चरर प्रेमी ने गला काट डाला। तीन दिन पहले हाई स्कूल की शिक्षिका की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। शिक्षिका और लेक्चरर के 17 साल के प्यार के बीच 5 साल पहले RPF जवान की इंट्री हो गयी थी। आलम ये हुआ कि इश्क की कहानी पहले बेवफा हुई और बाद में वो प्यार खून के रंग में रंग गया। दरअसल तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में एक शिक्षिका की बीच सड़क पर लेक्चरर प्रेमी ने गला काटकर हत्या कर दी थी। लेक्चरर के सर पर खून ऐसा सवार था कि बीच बचाव में आयी शिक्षिका की दो बहनों को भी उसने चाकू से गोद दिया था।

वारदात के वक्त शक यही था कि प्रेम प्रसंग में आपसी विवाद वारदात की वजह बना हो, लेकिन पुलिस की तफ्तीश में मामला प्रेम त्रिकोण का निकला। पुलिस ने खुलासा किया है कि शिक्षिका लेखा तोंडे का NIT के लेक्चरर विजय भास्कर के साथ 17 साल से प्रेम संबंध था। लेकिन पिछले कुछ सालों से लेखा की जिंदगी में एक RPF जवान की इंट्री हो गयी थी। अपनी गर्लफ्रेंड की बेवफाई की जानकारी लेक्चरर विजय को हुई, तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड को RPF जवान से रिश्ता तोड़ने के लिए कहा, लेकिन शिक्षिका नहीं मानी।
वारदात वाले दिन भी RPF जवान के साथ रिश्ते को लेकर ही शिक्षिका के साथ लेक्चरर का विवाद हुआ था, जिसके बाद मोहब्बत की मिठास पर खून के धब्बे लग गये। वारदात के बाद शिक्षिका को मृत छोड़कर लेक्चरर मौके से फरार हो गया और राजधानी रायपुर आ गया। बाद में लोरमी से आयी पुलिस ने रायपुर में दबिश देकर आरोपी विजय भास्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्राथी के रिपोर्ट पर धारा 307,302 के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दाखिल किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, जप्त एक कार को जप्ती किया है

लेक्चरर और शिक्षिका के प्रेम कहानी में RPF जवान की इंट्री से हुआ विवाद
-पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय भास्कर पिता हलधर दास भास्कर ने घटना कारित 8 मई की रात्रि 10 बजे सीजी 07 AZ -1081 कार से रायपुर से मृतिका से मिलने इलचपुर गाँव आया था। रायपुर आरपीएफ में कार्यरत जवान पप्पु लाल मीणा से लगतार सम्पर्क में थी। इसपर पहले भी आरोपी द्वारा मना किये जाने के बाद भी आरोपी के साथ बेवफाई कर रही थी? घटना दिनांक को इसी बात को लेकर दोनों के बहस हुआ। आरोपी ने कहा कि तुमको लेने आया हूं, और चलो तो इस बात पर आपसी तनाव बढ़ गया। लेखा उर्फ नीतू टोंडे के ऊपर चाकू से गले मे वार कर दिया। लगभग रात्रि 3.30 बजे हत्या के दौरान मृतिका की बहन नंदनी व ममेरी बहन रीना के साथ बड़ी बहन को खोजते घटना स्थल पर पहुँच गयी थी। दोनों ने देखा कि लेखा उर्फ नीतू तोडें व आरोपी विजय भास्कर विवाद में बीचबचाव करने लगी। गुस्साए आरोपी ने दोनों के ऊपर हमला कर नंदनी के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। विवाद में ममेरी बहन रीना के ऊपर चाकू से हमला करने के बाद घटना स्थल से जान बचाकर भागकर परिजन को आपबीती सुनाई। परिजन घटना स्थल पर पहुँचने तक लेखा उर्फ नीतू की मृत्यू हो चुकी थी। तबतक नंदनी घायल अवस्था पड़ोस के घर में मरणासन अवस्था मे थी। जिसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। घायल नंदनी 19 वर्ष की हालत नाजुक के कारणों के चलते सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया। पुलिस ने बताया कि जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

RPF जवान को भी लेक्चरर धमका चुका था
बताया जा रहा है, कि आरोपी ने 3 फरवरी इसी वर्ष को आर्य समाज मे शादी करने के बांते सामनेआई है ? उक्त आरपीएफ जवान पप्पु लाल मीणा को मोबाइल पर दोनों हम पति पत्नी है, हमारे बीच से हट जाने की हिदायत दिया भी गया था। इस दौरान आरपीएफ जवान व मृतिका के बीच बातचीत चलता रहा। इससे आरोपी अपने प्रमिका शिक्षिका से क्षुब्ध रहने लगा था। अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था? आरोप है, की रायपुर से आरपीएफ जवान मृतिका से मिलने भी मरवाही आया करता था। पुलिस को बताया कि आरोपी इंजीनियर का छात्र रहा है, पूरे देश मे 3200 वा रेंके था! स्कालरसीप में पढ़ाई किया है। रायपुर में एनआईटी में केमिकल इंजीनियर में पीएचडी कर रहा है, साथ निचले इंजीनियरिंग छात्रों को पढ़ाता भी है। आरोपी के साथ मृतिका से लगभग 17 वर्ष से प्रेम सम्बन्ध में था? मृतिका की नौकरी लगाने से लेकर एक्जाम में सहयोग करने की बातें सामने आईं है। गौरतलब है, कि मृतिका नीतू उर्फ लेखा 30 वर्ष का मरवाही में शिक्षा विभाग में बतौर लेक्चरर पद पर कार्यरत थी।

नौकरी लगने के बाद शिक्षिका ने लेक्चरर से बनायी दूरी, RPF जवान को बनाया प्रेमी
मृतिका नीतू उर्फ लेखा 30 वर्ष की नौकरी लगने के बाद आरोपी से दूरी बन गयी ? इसी बीच रायपुर आरपीएफ में नौकरी करने वाले पप्पू लाल मीणा से संपर्क में आया। कुछ महीनों से मृत्तिका के ऊपर आरोपी ने पारम्परिक विवाह करने दबाव डाल रहा था, लेकिन मृतिका के परिजन इस रिश्ते को लिये राजी नहीं थे। आरपीएफ जवान की दोनों के बीच मे आने के बाद मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के आखिर में शिक्षिका की जान चली गई। एनआईटी में केमिकल इंजीनियर में पीएचडी कर डॉक्टरेट की उपाधी में इंतजार कर रहे आरोपी ने त्रिकोणीय प्रेम के कारण अपने जीवन को अंधकार बना लिया। इस हत्याकांड से गाँव मे सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने प्राथी के रिपोर्ट पर धारा 307,302 के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दाखिल किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, जप्त एक कार को जप्ती किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...