पारा टीचर थाने के बाहर उठाया खौफनाक कदम , पुलिसकर्मियों में भी मच गयी चीख पुकार…
Para teacher took a scary step outside the police station, even the policemen started screaming...

Para Teacher News: पारा टीचर ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। एक पारा शिक्षक ने पुलिस थाना के बाहर खुद को आग लगा ली। घटना पलामू जिले के पांडू की है। इधर आग की लपटों से शिक्षक को घिरा देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे और आग को बुझाया। आग बुझाने के बाद पुलिस कर्मियों ने पारा शिक्षक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया।
पारा शिक्षक घरेलू विवाद को लेकर थाना पहुंचा था। पारा शिक्षक का विवाद अपने चचेरे भाई के साथ हुआ था। दोनों चचेरे भाइयों में एक निर्माण कार्य को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद पारा शिक्षक हाथ में पेट्रोल लेकर थाना के गेट पर पहुंचा।
उसके पीछे-पीछे उसका चचेरा भाई भी आ गया। दोनों थाना के बाहर भी विवाद करने लगे। जानकारी के मुताबिक दोनों नशे की हालत में थे। थाना के गेट के बाहर पारा शिक्षक अपने चचेरे भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस जब तक पुलिस पूरी बात की जानकारी ले पाती और समझ पाती पारा शिक्षक ने खुद को आग लगा ली।
पारा टीचर के हाथ में पेट्रोल था, कार्रवाई की मांग करते हुए पारा टीचर थाने के अंदर आने की कोशिश करने लगा। इस दौरान वो पेट्रोल भी छिड़क रहा था। जब तक पुलिस वाले उसे रोकते, तब तक उसने माचिस मार ली।
पुलिसकर्मियों ने ही आग को बुझाया, जहा पारा शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिय गया। पारा शिक्षक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।