AC कोच का दरवाज़ा खुला, टॉयलेट में था कूड़ेदान… और उसमें छुपा था 7 साल की मासूम का बेरहम सच!

AC कोच का दरवाज़ा खुला, टॉयलेट में था कूड़ेदान… और उसमें छुपा था 7 साल की मासूम का बेरहम सच!

मुंबई:22 अगस्त की तड़के मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर एक दहलाने वाली घटना सामने आई जिसने रेलवे स्टाफ और यात्रियों को स्तब्ध कर दिया। कुशीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22537) के AC कोच बी2 के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर एक मासूम बच्ची (उम्र करीब 7-8 साल) का निर्जीव शव बरामद हुआ है।

यह ट्रेन रात 1:05 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी और फिर यहीं से काशी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15017) बनकर रवाना होनी थी। जैसे ही सफाई कर्मचारी ने बाथरूम की सफाई शुरू की, उसकी नजर कूड़ेदान पर पड़ी — लेकिन जो दिखा, वो किसी डरावने सपने जैसा था।

 बच्ची का शव एकदम बेरहमी से फेंका गया था, मानो कोई सुबूत छुपाने की कोशिश की गई हो। तुरंत स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी गई और 1:50 बजे के बाद रेलवे अधिकारी, RPF और GRP पुलिस मौके पर पहुंच गए।

फिलहाल मामले की गंभीर जांच चल रही है। CCTV फुटेज, कोच में सफर करने वाले यात्रियों की लिस्ट, और ट्रेन के पूरे मूवमेंट को खंगाला जा रहा है। बच्ची की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और ये भी स्पष्ट नहीं है कि अपराध ट्रेन में हुआ या शव बाद में रखा गया।

रेलवे प्रशासन और पुलिस ने इसे “टॉप प्रायोरिटी केस” घोषित किया है और हर एंगल से जांच की जा रही है — हत्या, मानव तस्करी, या कोई पारिवारिक विवाद — सभी संभावनाएं खुली हैं।

 इस दर्दनाक घटना ने यात्रियों के बीच भय और आक्रोश फैला दिया है। लोग पूछ रहे हैं — देश की सबसे व्यस्त ट्रेनों में से एक में ऐसा कैसे हो सकता है?

Related Articles