सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली में संशोधन सहित अन्य लंबित मांग पर संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला…जल्द समाधान का मिला आश्वाशन..

रांची आकलन परीक्षा के त्रुटियों मे सुधार , सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021को संशोधन कर लागु करने समेत अन्य समस्याओं के सामाधान को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल स्कुली शिक्षा व साक्षरता विभाग के शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो से मिला। विभिन्न समस्याओं के निराकरण की दिशा में विमर्श किया गया। शिक्षा मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी को अपने आवास पर बुलाया।

मंत्री ने परियोजना निदेशक से मंत्रणा उपरांत झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के नेतृत्वकर्ता को आश्वासन दिया ।

1-राज्य के सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच शत- प्रतिशत न होने एवं जाति प्रमाण पत्रों के अनिवार्यता को देखते हुए, आकलन परीक्षा में आवेदन करने की तिथि को विस्तार करते हुए 15 दिसम्बर 2022 तक करने का आश्वाशन दिया गया।

2-आकलन परीक्षा का मॉड्यूल प्रश्न एवं सिलेबस जारी किया जायेगा।

3-आकलन परीक्षा का अंक ,समय., एवं शुल्क पर पुन: विचार करने का आश्वासन मिला।

4-वार्षिक वृद्धि 4% जनवरी 2023 मे लागु करने की कार्रवाई पुर्ण की गई ।

5-सेवा पुस्तिका पर जल्द लागू सहमति बनी ।

6-अनुकम्पा को लचीला बनाने का आश्वासन मिला ताकि सभी मृत सहायक अध्यापकों के परिजन को अनुकम्पा का लाभ मिल सके ।

7- EPF के सुविधा पर मंत्री ने साकारात्मक आश्वासन दिया , उन्होंने इसे जल्द लागू करने का भरोसा दिया। झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पत्राचार करने पर JEPC को नोटिस जारी किया गया ।

8-सहायक अध्यापकों के लिए कल्याण कोष अगले माह से लागु करने का आश्वासन मिला ।

9-सीटेट को जेटेट के समतुल्य लाभ देने एवं एनसी प्रशिक्षित/ अप्रशिक्षित को आकलन परीक्षा शामिल करने के मामले मे़ भविष्य मे सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया गया ।
10-शुन्य बायोमेट्रिक एवं अप्रशिक्षित ,एनसी प्रशिक्षित का बकाये मानदेय का भुगतान किया जायेगा ।

प्रतिनिधिमंडल में झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिक शेख और प्रधान सचिव सुमन कुमार मुख्य रुप से शामिल थे।

Related Articles