गढ़वा। झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार,उपाध्यक्ष डां कृष्ण कुमार यादव जिलाध्यक्ष सचिव नागेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सरफुल्लाह अंसारी एवं अन्य संघीय पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा कैबिनेट के बैठक में राज्य के 1353 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों एवं उत्क्रमित +2 विद्यालयों को वेतन के योजना मद को गैर योजना मद में समंपरिवरतन करने के फैसले को ऐतिहासिक करार करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
इस बावत जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि सरकारी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों एवं +2 उच्च विद्यालयों के सृजित योजना मद के पदों को गैर योजना मद में परिवर्तन करने में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्कि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसी वर्ष 21 फरवरी को राँची जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय संघीय पदाधिकारियों द्वारा राज्य के 1353 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को योजना मद से गैर योजना मद में समंपरिवरतन करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था।

इस मामले को उन्होने वजट सत्र में उठाया था। जिसमें सरकार का स्पष्ट स्वीकारात्मक जवाब मिला था जिसको 26 अप्रैल 2023 को इसे क्रियान्वित करने के लिए विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का सचिव स्कूली शिक्षा एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा से वार्ता करना भी अहम साबित हुआ। 6 दिसम्बर 2023 को संपूर्ण विभागीय प्रक्रियाएं पूर्ण होकर मंत्रिमंडल में स्वीकृति हेतू प्रस्तुत किया गया था।

हेमंत सरकार के इस संवेदनशील निर्णय से झारखण्ड राज्य के सभी माध्यमिक एवं +2 शिक्षकों में खुशी की लहर है। दरअसल सबसे पहले इस ऐतिहासिक फैसले से वेतन मिलने में आने वाली सभी समस्याओं का अब समाधान हो जाएगा साथ ही साथ आवंटन के अभाव में वेतन बाधित नहीं होगा और गैर योजना से भी राशि वेतन के लिए दिए जा सकेंगे।इससे शिक्षकों को अब समय पर वेतन मिल सकेगा।

इस मौके पर आभार व्यक्त करनें वालों में +2 शिक्षक राम प्रसाद पाठक, जितेन्द्र राम उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक अशगर अली अंसारी, अबुल हसन अंसारी, संजय कुरमाली, राजाराम पासवान, हिमांशु पाठक, तनवीर आलम , राज कुमार चन्द्रा आदि उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...