गुमला। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पुलिस प्रशासन सकते में है। छह दिन के भीतर ये तीन मौत हुई है। दरअसल किसान शिवनाथ उरांव ने तीन साल पहले खुदकुशी की थी। उस वक्त ये आरोप था कि आर्थिक तंगी में उसने आत्महत्या की। अब पिछले छह दिन में उसकी पत्नी सहित परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना गुमला के सिसई ब्लाक के नगर पंचायत गोखुलपुर पतराटोली गांव की है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को परिवार की एक बेटी अमृता कुमारी की शनिवार को, 40 साल की मां तेतरी देवी की मौत सोमवार को और दूसरी बेटी 8 साल की शांति कुमारी की मौत मंगलवार हो गयी।

मौत के पहले तीनों ने एक ही तरह की शिकायत की थी, जिसके बाद सभी की मौत हुई। परिजनों के मुताबिक शिवनाथ बेटी अमृता और तेतरी देवी को बुखार और पेटदर्द की शिकायत की। लेकिन फिर इलाज के दौरान मौत हो गयी। पहले अमृता की मौत हुई, जिसके बाद मृतक की मां तेतरी देवी की भी तबियत बिगड़ी. उसे सिसई रेफरल अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद उसे घर वापस ले जाया गया, लेकिन फिर से उसकी तबीयत बिगड़ गयी। जहां, उसकी मौत हो गयी।

इसी दौरान परिवार की एक बच्ची शांति कुमारी ने भी बुखार और पेट दर्द की शिकायत की। अंतिम संस्कार में पहुंचे रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने आनन-फानन में शांति को सिसई के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान ही सोमवार सुबह उसकी भी मृत्यु हो गयी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...