झारखंड: नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, व्हाट्सएप चैट में लिखा.. “अब फ्री हो जाइएगा मेरे से हमेशा के लिए”….
Jharkhand: Nurse's body found in suspicious circumstances, wrote in WhatsApp chat.. "Now you will be free from me forever"...

Nurse Death: नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर का है, जहां अनुमंडल अस्पताल की एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। नर्स के मोबाइल में व्हाट्सएप चैट भी है, जिसमें उसने पति से दूर जाने की बात लिखते हुए कहा है “अब फ्री हो जाइएगा मेरे से हमेशा के लिए”.
मृतक नर्स का नाम भारती कुमारी है, जो चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र में पोषाहार विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थी। वो चक्रधरपुर के गैलन भट्टी में एक किराए के मकान में पति के साथ ही रहती थी। घटना को लेकर नर्स के पति का कहना है कि उसने आत्महत्या की है, जबकि मायके वालों का कहना है कि उसके पति और दोस्त ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है।
दरअसल भारती कुमारी की डेढ़ साल पहले पुरुषोत्तम से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। अनुमंडल अस्पताल से ड्यूटी खत्म कर भारती अपने घर लौटी थी। अस्पताल के कर्मियों का भी कहना है कि अस्पताल से निकलने के दौरान भारती के चेहरे पर किसी तरह का कोई तनाव या दु:ख का भाव नजर नहीं था।
घटना के संबंध में भारती कुमारी की बड़ी बहन नीलम कुमारी का कहना है कि भारती के पति ने बताया था कि भारती ने दरवाजा बंद कर लिया है और वह दरवाजा नहीं खोल रही है। सूचना मिलते ही नीलम कुमारी बहन के घर पहुंची। वहां पहुंचने पर भारती के पति ने बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पति ने फंदे को खोलकर भारती को नीचे भी उतार लिया था।
पुरुषोत्तम ने उससे कहा था कि वह भारती से बहुत परेशान हो चुका है और वह उसकी हत्या भी कर सकता है। भारती के भाई ने भी भारती के पति पुरुषोत्तम महतो और उसके दोस्त संजय महतो पर हत्या का आरोप लगाते हुए चक्रधरपुर थाना में शिकायत दर्ज कर दिया है। भारती का शव जिस कमरे से बरामद किया गया है, उस कमरे के पीछे एक खिड़की है, जिससे आसानी से कमरे में घुसा जा सकता है। वहीं फर्श से छत तक की लंबाई इतनी है की भारती ऊपर चढ़कर ना तो फांसी का फंदा बांध सकती है और न ही फांसी से झूल सकती है।