फिरोजाबाद। हम सबकी हिफाजत के लिए हर पल सीने पर गोली खाने को तैयार रहने वाला जवान अगर  भरपेट खाने के लिए बिलख-बिलख कर रो पड़े…तो फिर इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश लिए हो नहीं सकता। इस वक्त जब पूरा देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है…हर घर झंडा अभियान से हम देश और खुद को गौरवान्वित करने का दंभ भर रहे हैं, तो उस शानदार दौर के बीच एक जवान की बिलखती हुई तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जवान का नाम मनोज कुमार है, जो फिरोजाबाद के कोर्ट में पोस्टेड है।

यूं तो फिरोजाबाद के पुलिस मेस में सालों से खाने की शिकायत थी, लेकिन बुधवार को जब भूख से बिलबिलाते जवान के सामने कुत्तों को दिये जाने वाले खानों से भी बदतर खाना परोसा गया, तो सब्र जवाब दे गया। एक हाथ में जानवरों वाला खाना और दूसरे हाथ में आंखों से आंसू पोछता जवान फूट-फूटकर रो भी रहा था और गुहार भी लगा रहा था।

‘कोई सुनने वाला नहीं है इस विभाग (पुलिस) में. यदि कप्तान साहब पहले ही सुन लिए होते तो मुझे यहां आने की आवश्यकता नहीं थी. कप्तान साहब यहां से गुजरे तो मैंने उनसे कहा कि इस थाली में से पांच रोटी आप खा लीजिए, अचार खा लीजिए… कम से कम आपको पता तो चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद ये रोटियां खा रहे हैं. इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए. क्या आपके बेटा-बेटी इसे खा सकते हैं? मैं केवल आपसे यह पूछना चाहता हूं बस. मैं सुबह से भूखा हूं. मैं किससे कहूं…’

मनोज कुमार आगे कहते हैं कि यहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। यहां मेरे मां बाप थोड़े ना है। जवान ने कहा कि उसे बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है। आप ही कहिये मेरे साथ ज्यादती हो रही कि नहीं। मेरी अपील है कि इस पर एक्शन लिया जाये।

मनोज कुमार ने कहा कि मेस में खाना काफी घटिया स्तर का है, इसलिए मीडिया के बीच थाली लेकर आया हूं। मुख्यमंत्री ने जवानों के लिए पौष्टिक आहार भत्ता बढ़ाया है, लेकिन यहां दाल तक नसीब नहीं है। मेस मैनेजर ने धमकी दी है कि वो उसे बर्खास्त करवा देगा। मनोज कुमार ने बताया कि वो अपनी शिकायत बटालियन और अफसरों से भी कर चुका है, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। कच्ची रोटी और दाल का पानी खाने में परोसा जाता है। जब पुलिस जवान मीडिया से बात कर रहा था, तो पुलिस की टीम वहां पहुंची और फिर मनोज को पुलिस की जीप में बैठाकर ले गयी। कमाल की बात ये शिकायत पर जांच करने के बजाय फिरोजाबाद पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि शिकायतकर्ता मनोज कुमार को अनुशासनहीनता, गैर हाजिरी और लापरवाही मामले में कई बार सजा दी जा चुकी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...