मुख्यमंत्री का काफिला दुर्घटनाग्रस्त: खुद ही मुख्यमंत्री घायल पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंचे अस्पताल, 5 पुलिसकर्मी हादसे में हुए हैं घायल
Chief Minister's convoy met with an accident: The Chief Minister himself reached the hospital with the injured policemen, 5 policemen were injured in the accident.

CM Ka Kafila Accident: मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में तीन पुलिसकर्मियों की स्थिति गंभीर है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री खुद ही घायल पुलिसकर्मियों को लेकर अस्पताल पहुंचे। यही नहीं उन्होंने अपना कार्यक्रम भी रद्द कर दिया। घटना राजस्थान के जयपुर का है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल एक कार पलट गई। हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। ये पूरी घटना जयपुर के जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर हुआ।हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से उनको जीवन रेखा अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम रद्द कर दिया। वो लोकार्पण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार, 3 बजे सीएम हाउस से काफिला निकला था। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।
इसी दौरान अक्षयपात्र चौराहे पर हादसा हो गया। तीनों पुलिसकर्मियों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।हादसे में घायल एक पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जबकि 2 पुलिसकर्मियों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल ने ट्रैफिक पुलिस ने उनके काफिले की मूवमेंट के दौरान आम जनता को नहीं रोकने के निर्देश दिए हुए थे। ऐसे में जब सीएम निकले तो रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी ने उनके काफिले में घुसकर सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मार दी, इसमें 5 सुरक्षाकर्मियों सहित 9 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन सुरक्षाकर्मियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। घायलों को मुख्यमंत्री खुद अस्पताल तक लेकर गए और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया।