रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज कॉसमॉस यूथ क्लब, लालपुर द्वारा आयोजित माँ काली पूजन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने मां काली की  पूजा-अर्चना कर राज्य एवं राज्यवासियों के विकास, सुख -शांति -समृद्धि  और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के जिंदगी में कई चुनौतियां आती रहती हैं।  मां काली इन चुनौतियों से निपटने की शक्ति हम सभी को दें।

 देश में पर्व- त्यौहार को मनाने की है समृद्ध परंपरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है। हमारे यहां हर धर्म -मजहब के लोग आपसी भाईचारा, प्रेम और सद्भाव के साथ  रहते आ रहे हैं।  हर धर्म के पर्व त्योहारों में हम सभी  सम्मिलित होकर खुशियों को बांटते हैं । दरअसल हमारे देश में सदियों से त्योहारों को हर्षोल्लास और खुशी के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है । हम सभी को इस परंपरा को और मजबूत करना है।

2 वर्षों के बाद पर्व त्योहारों पर भव्य आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पर्व त्योहारों का मौसम चल रहा है । दशहरा और दिवाली  मना चुके हैं और अब सोहराय,  छठ महापर्व और बड़ा दिन समेत कई और पर्व त्योहारों को मनाएंगे।  मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 2 सालों तक कोविड-19 महामारी की वजह से पर्व -त्योहारों के आयोजन पर खासा असर पड़ा था । लेकिन, अब कोरोना महामारी से निपटने के बाद सभी पर्व -त्योहारों को पूरे हर्षोल्लास और भव्य रुप से मना रहे हैं । कोरोना जैसी महामारी को हम झेल चुके हैं । आने वाली पीढ़ी को इस तरह की महामारी के दौर से नही गुजरना पड़े, यह मां काली से कामना करते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...