शहादत को सलाम: नक्सल ब्लास्ट में शहीद SI को मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, कल IED की चपेट में आकर CRPF सब इंस्पेक्टर हुए थे शहीद…

Salute to martyrdom: Chief Minister paid tribute to the martyred SI in Naxal blast, CRPF sub-inspector was martyred yesterday after coming under the grip of IED...

रांची:  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने आईईडी विस्फोट में शहीद जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें दी।

साथ ही उन्होंने ईश्वर से दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने के प्रार्थना की।

सीएम ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 

इस दौरान सीएम ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इस कार्रवाई को उन्होंने हताशा में उठाया गया कदम करार दिया है. सीएम हेमंत ने कहा कि शहीद जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगा।

राज्यपाल ने X पर शेयर कर लिखा…

उनका अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा

 

 

Related Articles