केंद्र सरकार ने लिया फैसला: उच्च शिक्षण संस्थानों में बढ़ेंगी करीब एक लाख सीटें,दाखिले की राह होगी आसान….

नई दिल्ली । उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लगातार बढ़ते दबाव के बीच इनमें सीटें बढ़ाने की भी तैयारी तेज हो गई है। केंद्रीय मदद से संचालित देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में इस साल करीब एक लाख अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएगी। यह लागू हुआ तो घोषणा के बाद से अब तक लगभग दो लाख सीटें बढ़ जाएंगी। जो अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट दोनों स्तरों के लिए होगी।



शिक्षा मंत्रालय ने इसके साथ ही केंद्रीय मदद से संचालित होने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों को जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाने के लिए करीब चार हजार करोड़ रुपए की वित्तीय मदद भी दी थी। 2019 में ईडब्लूएस आरक्षण के अमल के साथ लगभग ढ़ाई लाख सीटें बढ़ाने की बात की गई थी। सीटें बढ़ाने की कवायद से पहले केंद्रीय मदद से संचालित होने संस्थानों में अलग-अलग कोर्सों से जुड़ी दस लाख से ज्यादा सीटें है। इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय,आइआइटी,एनआइटी और ट्रिपलआईटी, आइआइएम जैसे संस्थान शामिल है।

कवायद पूरी होने के बाद सीटों की संख्या बढ़कर 12.50 लाख तक हो जाएगी। उच्च शिक्षण संस्थानों में इस समय दाखिले का दबाव इस कदर है कि अकेले सीयूईटी में ही इस साल करीब 14 लाख छात्रों ने आवेदन किए है। जो पिछले साल के मुकाबले 41 फीसद ज्यादा है। इसी तरह जेईई मेन और नीट में भी पिछले सालों के मुकाबले आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है।

Related Articles

close