गाजियाबाद। ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ सुनकर युवक को इतना गुस्सा आया कि सफाई कर्मचारी को गोली मार दी। घटना गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का हैं जहां एक शख्स द्वारा सफाई कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी गई। लोनी इलाके में सफाई कर्मचारी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में स्वच्छता अभियान से जुड़ा गाना, ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ बज रहा था जिसकी आवाज से आरोपी नाराज हो गया।

गुस्से में वो घर के अंदर गया और फिर पिस्टल लेकर सफाई कर्मचारी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सफाई कर्मचारी ने पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक लोनी के मुस्तफाबाद में बीते रविवार सुबह करीब 7.30 बजे कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से दो सफाई कर्मचारी इलाके में सफाई के लिए पहुंचे थे।

सफाई कर्मचारियों के अनुसार नोकझोंक कर रहे शख्स तौहीद का कहना था कि उसके घर के पास से गुजरते समय वो कूड़े वाली गाड़ी में स्वच्छता अभियान से जुड़ी रिकॉर्डिग और स्वच्छता अभियान से जुड़े गाने को ना बजाएं।हालांकि सफाई कर्मचारियों के अनुसार उस इलाके के रहने वाले अन्य लोगों ने तौहीद के इस बात का विरोध भी किया क्योंकि कूड़े की गाड़ी पर बज रहे गाने से ही लोगों को इलाके में कूड़े की गाड़ी पहुंचने की जानकारी मिल पाती है।

पहले भी आरोपी सफाई कर्मचारियों से नोकझोंक कर चुका था। जब सोमवार को गाड़ी आई तो स्वच्छता अभियान से जुड़ा गाना बजने पर आरोपी तौहीद ने अपना आपा खो दिया, उसने घर से लाइसेंसी पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. आरोपी ने दो से तीन राउंड फायरिंग सफाई कर्मचारियों पर की। इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...