दुल्हन को नाग सांप से डंसवाया: दहेज न मिलने पर दुल्हन के कमरे में छोड़ दिया कोबरा सांप, डंसते सांप को देखकर ताली बजाते रहे ससुरालवाले, 7 लोगों पर FIR

The bride was bitten by a cobra snake: Due to non-payment of dowry, a cobra snake was left in the bride's room, the in-laws kept clapping after seeing the snake biting, FIR against 7 people.

Crime News : दहेज को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है, कि सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे। दहेज में 5 लाख रुपये नहीं लाने पर दुल्हन को ससुरालवालों ने कोबरा सांप से डंसवा दिया। अब इस मामले में पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। जहां दहेज उत्पीड़न का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

 

आरोप है कि पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को कमरे में बंद कर उसमें कोबरा सांप छोड़ दिया। सांप के डसने से विवाहिता की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

कानपुर जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र की इस घटना ने हर किसी को दहला दिया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता को एक पुराने कमरे में बंद कर उसमें जहर से भरा कोबरा सांप छोड़ दिया। सांप ने विवाहिता को डस लिया, जिससे वह दर्द से तड़पने लगी। परिजनों ने उसे मदद देने की बजाय उसका मजाक उड़ाया और बाहर से हंसते रहे।

 

 

चमनगंज निवासी रिजवाना ने बताया कि उनकी बहन रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शहनवाज से हुआ था। शादी के बाद कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर रेशमा को ताने देना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। रेशमा के पिता ने किसी तरह डेढ़ लाख रुपये दिए थे, लेकिन ससुराल वाले लगातार अतिरिक्त पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

 

कमरे में बंद कर छोड़ा सांप

18 सितंबर की रात मामला भयावह मोड़ ले लिया। रिजवाना के मुताबिक, ससुराल पक्ष ने रेशमा को एक पुराने बंद कमरे में कैद कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने नाली से उस कमरे में कोबरा सांप छोड़ दिया। देर रात सांप ने रेशमा के पैर में डस लिया। वह घंटों तक दर्द से तड़पती रही, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। रेशमा ने किसी तरह अपनी बहन को फोन करके मदद मांगी।

 

अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

सूचना मिलने पर बहन रिजवाना मौके पर पहुंची और किसी तरह रेशमा को ससुराल से बाहर निकाला। उसे तुरंत हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, रेशमा की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे निगरानी में रखा गया है।

 

सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और रिजवाना की तहरीर पर पति शहनवाज, सास, ससुर, जेठ, ननद समेत सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास, दहेज उत्पीड़न और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles