झारखंड: पलामू के उंटारी रोड अंचल कार्यालय में तैनात चौकीदार वीरेंद्र पासवान ने आत्महत्या कर ली है। गुरुवार देर शाम उसने फांसी लगा ली। इसकी सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। अंचल अधिकारी और पुलिस की उपस्थिति में रात 10 बजे के करीब शव को नीचे उतारा गया। आत्महत्या का कारण आर्थिक कमी बताया जा रहा है।

आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी

चौकीदार की आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। 4 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण वह परेशान था। अंचल कार्यालय में उसके फांसी पर लटके होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और एसडीपीओ सुरजीत कुमार, मनातू प्रखंड कार्यालय के बीडीओ ललित राम मौके पर पंहुचे। परिजनों की मौजूदगी में शव को उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया।

मामले की जांच कर रही है पुलिस

मृतक के पिता राम सिंह ग्राम में आत्महत्या की बात से इनकार किया है। उन्हें इसके पीछे साजिश लग रही है। हालांकि अभी तक उंटारी रोड थाने में लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...