BREAKING: लोनी बॉर्डर पर सूटकेस में मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप

गाज़ियाबाद। दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक लावारिस सूटकेस के भीतर एक महिला का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
शव मिलने से इलाके में फैली दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे पड़ा सूटकेस संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसके अंदर एक महिला का शव मिला। यह दृश्य बेहद चौंकाने वाला था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। शुरुआती जांच के आधार पर यह हत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस किसने और कब वहां फेंका। इसके साथ ही स्थानीय थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है।
आशंका: कहीं और हत्या कर लाया गया शव?
प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और फिर शव को पहचान छुपाने के उद्देश्य से सूटकेस में बंद कर यहां फेंका गया। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
इलाके में भय का माहौल
घटना के बाद से लोनी बॉर्डर इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग खासे डरे हुए हैं और इस जघन्य वारदात को लेकर प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।