पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई: 820 पुलिसकर्मी…58 ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड…हथियार बरामद…नीरज बवाना के पिता सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में संगठित अपराध की रीढ़ तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस का मेगा ऑपरेशन – 36 संदिग्ध पकड़े गए, गैंगस्टर बवाना समेत कई गिरोहों की सप्लाई चेन पर कसा शिकंजा।

दिल्ली: राजधानी और एनसीआर में फैले संगठित अपराध नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने 18 सितंबर की रात अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। इस ऑपरेशन में 820 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 58 ठिकानों पर दबिश दी और भारी मात्रा में कैश, हथियार व कीमती सामान बरामद किया।

 ऑपरेशन की खास बातें

  • छापेमारी दिल्ली, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, बहादुरगढ़ और सांपला में की गई।

  • पुलिस ने 36 संदिग्धों को पकड़ा, जिनमें से 6 को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।

  • गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता प्रेम सिंह सहरावत भी शामिल हैं।

 बरामदगी

  • 49.60 लाख रुपये नकद

  • 1.36 किलो सोना, 14.60 किलो चांदी

  • बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी, मोटरसाइकिल

  • 26 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप

  • 7 पिस्टल और रिवॉल्वर, 40 जिंदा कारतूस, चाकू और अन्य उपकरण

 गैंगस्टरों की सप्लाई चेन पर चोट
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस रेड का मुख्य उद्देश्य गैंगस्टरों के ठिकानों को ध्वस्त करना और उनके फाइनेंस व हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ना था। जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

 गिरफ्तार आरोपी
शक्तिमान (34), वेदपाल (55), प्रेम सिंह सहरावत (67, नीरज बवाना का पिता), नवीन (30), अंकित उर्फ विशाल और हरिओम।

 बड़ा असर
दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई राजधानी और एनसीआर में गैंगस्टरों की पकड़ कमजोर करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने तक अभियान जारी रहेगा।

Related Articles