झारखंड की मंईयां योजना में बड़ा अपडेट…अब एक साथ 5 हजार रुपये खाते में, जानिए कब और कैसे मिलेगा फायदा!
Big update in Jharkhand's Mainiyaan scheme... Now 5 thousand rupees in the account at once, know when and how to get the benefit!

मंईयां योजना की लाभुकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अब इन लाभुकों को और इंतजार नहीं करना होगा. अप्रैल और मई महीने कि किस्त बहुत जल्द इनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
विभाग ने सभी जिलों को भेजी राशि
मिली जानकारी के अनुसार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए सभी 24 जिलों के लिए 96 अरब 9 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है.
विभागीय सचिव ने सभी DC को दी जानकारी
बता दें कि चालू वर्ष में योजना के क्रियान्वयन के लिए कुल एक खबर 33 अरब 63 करोड़ 35 लाख 10 हजार रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है. विभागीय सचिव मनोज कुमार ने इस मामले में बुधवार को ही सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखकर राशि की जानकारी दी है.
गौरतलब है कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव ने अपने निर्देश में जिलों को लाभुकों को आर्थिक सहायता राशि का भुगतान हर महीने की 15 तारीख तक सुनिश्चित करने को कहा है. सभी जिलों 24 जिलों के लिए यह राशि तीन तरह से आवंटित की गई है.
इसमें जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना के लिए 38 अरब 97 करोड़, अन्य क्षेत्रीय उपयोजना के लिए 44 अरब 67 करोड़, अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटन योजना के लिए 12 अरब 45 करोड़ रुपये दिए गए हैं.