महिला सुरक्षा के लिए पुलिस का बड़ा कदम : कैब में अकेली सफर करने वाली महिलाओं पर रहेगी नजर
Police's big step for women's safety: Women traveling alone in cabs will be monitored

राजधानी रांची में ऑटो व कैब में अकेली महिला अगर सफर कर रही है तो अब ट्रैफिक पुलिस वैसे गाड़ियों पर नजर रखेगी.
दरअसल, कैब व ऑटो में अकेली सफर करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस गंभीर है. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली के निर्देश पर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के अलावा एयरपोर्ट के बाहर बाइक पर लैस ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की तैयारी में है.
शाम 7 बजे से 11 बजे तक पुलिस करेगी पेट्रोलिंग
बाइक से ही ट्रैफिक पुलिस शाम 7 से रात 11 बजे तक पेट्रोलिंग करेगी. इस दौरान ये ऑटो और ई-रिक्शा के अलावा कैब से सफर कर रही महिलाओं पर नजर रखेंगे.
महिला सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की खास पहल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अकेली अगर किसी ऑटो व ई-रिक्शा के अलावा कैब से सफर करते हुए दिखाई देगी, तो ट्रैफिक जवान गाड़ी का नंबर नोट करेंगे. इतना ही नहीं चालक की गतिविधि पर भी थोड़ी दूरी तक नजर रखी जाएगी.
कुछ भी संदेहास्पद हुआ, तो पुलिस गाड़ी रुकवा कर चालक व महिला यात्री का फोन नंबर लेगी और महिला को अपना नंबर भी देगी, ताकि जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके. जल्द ही यह नई व्यवस्था लागू की जाएगी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि महिलाओं को पुलिस हेल्पलाईन नंबर भी दिया जाएगा.