झारखंड : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को बड़ा झटका…अब सूची से 5 लाख महिलाओं का हटेगा नाम…ये है वजह!
Jharkhand: Big shock to the beneficiaries of Mainiya Samman Yojana... now the names of 5 lakh women will be removed from the list... this is the reason!

मंईयां सम्मान योजना से अब लगभग साढ़े पांच लाख लाभुकों का नाम हटा दिया जाएगा. दरअसल, सत्यापन के दौरान 5.46 लाख अपात्र लाभुक मिले हैं. इन लाभुकों ने अभी तक अपना सही दस्तावेज जमा नहीं किया है. और न ही बैंक खाते को आधार से लिंक करने के बारे में कोई जानकारी दी गई है. अब इन्हें अप्रैल और मई महीन की राशि नहीं मिलेगा साथ ही इन लाभुकों का मंईयां योजना की सूची से नाम भी हटा दिया जाएगा.
गौरतलब है कि सरकार के द्वारा पहले ही यह कहा गया था कि योजना की राशि केवल उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगी जो आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करा चुके हैं.
मालूम हो कि मंईयां योजना की लाभुकों के आधार कार्ड सीडिंग के लिए विभिन्न जिलों के अलग –अलग जगहों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. और आधार कार्ड बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है. साथ ही सत्यापन का काम भी पूरा किया जा रहा है.
बता दें कि हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है. इस योजना का लाभ तभी मिल सकता है जब लाभार्थी का आधार नंबर संबंधित योजना से जुड़ा हो.