पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : तिहाड़ जेल के नए DG बने एसबीके सिंह, जानें कौन हैं वे

Big reshuffle in police department: SBK Singh becomes the new DG of Tihar Jail, know who he is

दिल्ली में पुलिस प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव किया गया है। शनिवार को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया है। वे पहले DG (होमगार्ड्स) के पद पर कार्यरत थे।

इसके अलावा, आईपीएस नुज़हत हुसैन को महानिदेशक (होमगार्ड्स) बनाया गया है। नुज़हत हुसैन अभी तक विशेष पुलिस आयुक्त (मानव संसाधन प्रभाग) के पद पर कार्यरत थीं। वहीं, आईपीएस वीरेंद्र सिंह चहल को DG (नागरिक सुरक्षा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इससे पहले विशेष पुलिस आयुक्त (लाइसेंसिंग एवं विधि प्रभाग) का प्रभार संभाल रहे थे।

यह फेरबदल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा के दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने के एक दिन बाद हुआ है। उन्होंने हाल ही में संजय अरोड़ा के रिटायरमेंट के बाद यह जिम्मेदारी संभाली। गोलचा ने एसबीके सिंह की जगह ली है, जिन्हें अस्थायी रूप से पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

इस बदलाव के साथ दिल्ली पुलिस के शीर्ष नेतृत्व में नई संरचना बन गई है, जिसमें सुरक्षा, कारागार और होमगार्ड्स विभागों को नए अनुभवी अधिकारियों के हवाले किया गया है।

Related Articles