Video: जब दारोगा ने ड्राइवर पर बरसाए डंडे, वह गिड़गिड़ाता रहा और पुलिस लाठी बरसाती रही, ..देखे विडियो

छपरा: बिहार के छपरा से पुलिस की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस दारोगा ने एक निहत्थे बस चालक की बीच रोड पर लाठी डंडे के पिटाई कर अपनी मर्दानगी दिखाई। एक बस ड्राइवर पर थानेदार और एक जवान ने मिलकर लाठियां बरसाई।

सारण पुलिस ने छपरा से आरा आ रही बस के चालक की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने ट्रकों के जाम से निकलने के लिए दूसरे लेन का सहारा लिया। बता दें कि एक लेन पिछले 24 घन्टे से जाम है। ऐसे में यात्रियों से भरी बस जाम में फंस जाते हैं। बीते दिन जाम से बचने के लिए एक बस चालक ने दूसरे लेन का सहारा लिया और पुलिस वालों का शिकार बन गया।

जख्मी चालक ने बताया कि बाई लेन को ट्रक जाम रखते है ऐसे में दाहिनी लेन से ही छोटे वाहन व यात्री बसे रोज आती जाती हैं ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो। ऐसा नहीं करने पर आरा-छपरा के बीच बस या छोटे वाहनों का चलना असमंभव हो जाएगा। उसने भी सड़क जाम से बचने के लिए बस को दूसरे लेन में घुसा दिया।

सड़क जाम हटाने में नाकाम थाना पुलिस ने निहत्थे बस ड्राइवर पर अपना गुस्सा उतार लिया। दारोगा सुधीर कुमार सिन्हा ने दलबल के साथ बस को घेर लिया और चालक को बस से उतार लिया। उससे पूछताछ की पर संतुष्ट नहीं हुए। दारोगा के आदेश पर एक जवान दनादन ड्राइवर को लाठी रशीद करने लगा। दारोगा जी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी हाथ साफ किया। लाठी से मन नहीं भरा तो मां-बहन की गालियां दी और थप्पड़ चलाने गए।

इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी शख्स मोबाइल पर वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे छपरा पुलिस की किरकिरी हो रही है। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि ड्राइवर रहम की भीख मांग रहा है पर दारोगा जी पर जैसे खून सवार है। जब खुद नहीं मार पाए तो एक जवान से उसे पकड़वाया और पिटाई की।

Related Articles

close