15 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार: मैनेजर को 15 लाख रिश्वत लेते पकड़ा, तलाशी के दौरान मिले 1.18 करोड़ रुपये

Arrested while taking bribe of Rs 15 lakh: Manager caught taking bribe of Rs 15 lakh, Rs 1.18 crore found during search

Manager Arrest : 15 लाख रुपये घूस लेते हुए मैनेजर को सीबीआई रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं मैनेजर की हुई जांच में 1.18 करोड़ रुपये मिले हैं। मामला बिहार की राजधानी पटना की है, जहां सीबीआई ने भ्रष्टाचार में लिप्त NHAI के प्रबंधक को 15 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

 

इस कार्रवाई के बाद NHAI ऑफिस में हड़कंप मच गया।सीबीआई ने जब तलाशी ली, तो उनके पास से 1.18 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है। सीबीआई ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक (GM) राम प्रीत पासवान, बरुण कुमार, चेतन कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने तीन लोगों के अलावा 12 और लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। इनमें वाईबी सिंह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय पटना के सीजीएम और आरओ हैं। वहीं डीजीएम कुमार सौरभ, परियोजना निदेशक ललित कुमार, साइट इंजीनियर अंशुल ठाकुर, एजीएम हेमेन मेधी, महाप्रबंधक अमर नाथ झा, सत्य नारायण सिंह उर्फ पप्पू सिंह मेसर्स राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार और अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं।

 

बताया जा रहा कि बिहार सहित कई राज्यों में राम कृपालु सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने रेड मारी। यह रेड कंपनी के निदेशक राम कृपाल सिंह, सुधीर कुमार और रंजन कुमार के ठिकानों पर एक साथ बिहार के बेगूसराय, मुजफ्फरपुर के अलावा नोएडा और रांची में हुई।

Related Articles