शिक्षकों की नियुक्ति अब पुराने ग्रेड पे पर नहीं होगी….सहायक शिक्षकों की नयी नियुक्ति के लिए नया वेतनमान होगा निर्धारित….

रांची।झारखंड में सहायक आचार्य के पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने वाली है। अभ्यर्थियों के लिए बेशक शिक्षक बनने का ये बड़ा मौका होगा, लेकिन नयी भर्ती की सैलरी पर राज्य सरकार ने कैची चला दी है। अब से जितनी भी भर्तियां सहायक शिक्षकों की भविष्य में होगी या यूं कह लीजिये कि इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती अब नये ग्रेड पे पर ही होगी, पुराने वेतनमान पर शिक्षकों की भर्तियां नहीं होगी। इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के पदों को तो राज्य सरकार ने खत्म कर दिया है, लेकिन स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक के पद पूर्व की भांति बरकरार रखे हैं। वहीं पूर्व में जिन इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की भर्ती हुई है, उनका भी पद बरकरार रखा गया है, लेकिन अब उन पदों पर नयी भर्तियां नहीं होगी।

प्रदेश के इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के 17446 पदों को राज्य सरकार ने सरेंडर करने का फैसला लिया है। इसका मतलब ये हुआ कि इन 17446 पदों पर अब भर्तियां नहीं होगी, इसके बदले में हेमंत सरकार ने सहायक आचार्य का नया पद सृजित किया है। जिन शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक और मीडिल स्कूल में होगी, उन्हें अब 5200-20200 ग्रेड पे 2400 मिलेगा, जबकि पूर्व में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन 9300-34800 तथा ग्रेड पे 2400 हुआ करता था।

पहले जो इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की भर्ती होती थी, तो कक्षा 1 से 5 के लिए उन्हें लेवल 6 में 35400 रुपये सैलरी मिलती थी, लेकिन अब 1 से 5 के लिए सहायक आचार्य के पदों पर जिनकी भर्तियां होगी उन्हें 25,500 दिया जायेगा। वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए जिन स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की पहले भर्ती होती थी, तो उन्हें लेवल 8 में 47600 रूपये मिलता था, लेकिन अब लेवल 5 में 29,200 रूपये ही मिलेंगे।

आपको बता दें कि पिछले दिनों राज्य कैबिनेट ने शिक्षक भर्ती पर बड़ा फैसला लेते हुए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20825 और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के कक्षा 6 से 8 के लिए 29175 पदों का सृजन किया था। इन पदों के सृजन के बाद 17446 इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक का पद सरेंडर कर दिया गया है। अब लेवल 4 में सहायक आचार्य की भर्ती होगी। स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक के पद सरेंडर नहीं जा सकते, क्योंकि इनमें ज्यादतर पद प्रमोशन के होते हैं।

Related Articles