Jharkhand के कलाकार को हर माह मिलने वाली आर्थिक मदद की राशि बढ़ी, जानिए अब कितना मिलेगा

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के श्रेष्ठ और बेहतरीन कलाकारों के मासिक वृतिका को बढ़ा दिया है. वर्तमान में ऐसे कलाकार जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं या अपनी कला को प्रस्तुत करने में असफल हो रहे हैं ऐसे कलाकारों को 1000 रुपये मासिक मिलता है इसे संशोधित कर 4000 रुपये मासिक करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में कला संस्कृति विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है.

ऐसे कलाकारों को एक ओर छूट दी गयी है कि अगर अब सरकार की किसी अन्य योजनाओं का लाभ वे ले रहे हैं तो भी उन्हें मासिक वृतिका सहायता दी जायेगी. ऐसे में पूर्व के इस प्रावधान को विलोपित कर दिया है जिसमें दूसरे अन्य सहायता लेनेवाले कलाकारों को मासिक राशि से वंचित किया गया था. वहीं, पहले यह शर्त थी कि कलाकार की मासिक आय चार हजार रुपये से कम होने पर ही मासिक वृतिका दी जायेगी इसे बढ़ाकर आठ हजार तक कर दिया गया.

दरअसल, वर्तमान प्रावधान के कारण मासिक निवृतिका के लिए जारी आवेदन में एक भी लाभुकों व कलाकारों ने आवेदन नहीं भरा. यह बात सामने आयी कि नियम के कारण भी कलाकार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में इस नियम में बदलाव कर दिया गया है. अब नये सिरे से विभाग आवेदन आमंत्रित करेगा. योग्यता प्राप्त कलाकारों को मासिक निवृतिका राशि चार हजार दिए जायेंगे.

Related Articles