TGT vacancy: 7471 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्तियां, इस तरह से करें आनलाइन आवेदन, कर्मचारी चयन आयोग के जरिये होगी भर्तियां..

चंडीगढ़: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छा मौका है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 7000 से ज्यादा पदों के लिए होने वाली भर्तियां कर्मचारी चयन आयोग के जरिये होगी। दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षकों की भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। खाली पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी और 15 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 7471 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। अलग-अलग संवर्ग के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है।

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता

आवेदक को आनलाइन अपना आवेदन जमा करना होगा। बैचलर डिग्री में संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स, HTET पास, एवं बीएड या BTC/JBT/D.Ed/ D.El.Ed

इन पदों पर होनी है भर्तियां
• टीजीटी अंग्रेजी 1751
• टीजीटी होम साइंस 73
• टीजीटी म्यूजिक 10
• टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 821
• टीजीटी आर्ट्स 1443
• टीजीटी संस्कृत 714
• टीजीटी साइंस 1297
• टीजीटी उर्दू 21
• टीजीटी हिंदी 106
• टीजीटी संस्कृत 212
• टीजीटी उर्दू 100
• टीजीटी विज्ञान 234
• टीजीटी गणित 93
• टीजीटी संगीत 01
• टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 246
• टीजीटी आर्ट्स 260
• टीजीटी सोशल स्टडीज 83
• टीजीटी होम साइंस 06

Related Articles