झारखंड : गिरिडीह में हाथियों का आतंक : 32 हाथियों का झुंड पहुंचा…लोगों में दहशत…वन विभाग की टीम मौके पर तैनात
Jharkhand: Elephant terror in Giridih: A herd of 32 elephants arrived... people in panic... Forest department team deployed on the spot

झारखंड के गिरिडीह जिला में हाथियों हाथियों का झुंड पहुंच चुका है. हाथियों के झुंड में 32 हाथी हैं,जिससे आम लोग दहशत में आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड रात के समय भोजन की तलाश में बाहर निकल रहा है.
जानकारी के अनुसार हाथियों का यह झुंड पीरटांड और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विचरण कर रहा है। इनकी मौजूदगी से गिरिडीह, पीरटांड, डुमरी, सरिया और बिरनी प्रखंड के कई गांवों के लोग भयभीत हैं।
हाथियों का झुंड मुफस्सिल क्षेत्र के जसपुर से होते हुए पीरटांड के चम्पानगर पहुंचा। देर रात को जब झुंड ने नेशनल हाइवे 114A को पार किया, तो वाहनों की आवाजाही रुक गई।
मालूम हो कि रेंजर एसके रवि के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। हाथियों के कुम्हरगड़िया जंगल में प्रवेश करने के बाद ही यातायात सामान्य हुआ।