झारखंड : गुमला में जंलगी हाथी का आतंक…तीन लोगों पर किया हमला…एक की मौ’त
Jharkhand: Terror of wild elephant in Gumla…attacked three people…one died

गुमला जिला में जंगली हाथी के आतंक से ग्रामीण दहशत में है.दरअसल, पालकोट थाना क्षेत्र के बरडीह व देवगांव चापा टोली में जंगली हाथी ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार देवगांव चापाटोली निवासी क्रिस्टोफर एक्का अजय मिंज व इमिल बा के ऊपर हाथी ने हमला कर दिया. जिसके बाद तीनों जख्मी हो गए.
जिसके बाद एंबुलेंस से अजय मिंज व क्रिस्टोफर एक्का को सदर अस्पताल लाया गया जहां क्रिस्टोफर एक्का को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि इमिल बा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.
क्रिस्टोफर शौच के लिए घर से निकला था
वहीं परिजनों का कहना है कि क्रिस्टोफर शौच करने के लिए घर से कुछ दूरी पर गया था. इस दौरान जंगली हाथी ने उनको पटक-पटक कर मार डाला. जबकि अजय मिंज पुआल लेकर आ रहा था इसी दौरान जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया.
अभी भी जंगली हाथी के क्षेत्र में जमे रहने की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन जंगली हाथी क्षेत्र में तांडव मचाता रहता है जिससे कई किसानों के घर और खेत में लगी हुई फसलों को भी रौंदकर बर्बाद कर चुका है.