ई रिक्शा का बैटरी चार्ज करते वक्त भयानक विस्फोट, मां-बेटी समेत तीन की मौत, दहला पूरा इलाका ..

लखनऊ। ई रिक्शा के बैटरी चार्च करते वक्त भीषण विस्फोट हो गया। इस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना बीबीडी थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार को ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार ई-रिक्शा चालक अंकित कुमार गोस्वामी की पत्नी रोली (25) बीबीडी के निवाजपुरवा में अपने किराए के मकान में अपनी बेटी सिया (आठ), बेटे कुंज (तीन) और सात माह का बेटा छोटू और भतीजी रिया (नौ) के साथ सो रही थी. बीबीडी थाना के थाना प्रभारी (एसएचओ) विनय कुमार सरोज ने बताया, ‘ई रिक्शा चालक ने अपने घर के अंदर ई-रिक्शा की कुछ बैटरी चार्जिंग पर लगा दी थी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे ओवरचार्जिंग के कारण उनमें से एक बैटरी में विस्फोट हो गया.’

अंकित कुमार गोस्वामी अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. गुरुवार की रात अंकित ई-रिक्शा चलाकर घर लौटे थे. घर पर ही ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग में लगा दी. इसके बाद वह घर के और कामों में व्यस्त हो गए. हादसे के वक्त अंकित शौच के लिए घर से बाहर गया था इसलिए बाल-बाल बच गया लेकिन उसकी पत्नी रोली और कमरे में मौजूद चारों बच्‍चे घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

VIDEO: हेलीकाप्टर दुर्घटना का VIDEO, जिस हेलीकाप्टर क्रैश में हुई राष्ट्रपति, विदेश मंत्री व गर्वनर की मौत, घटनास्थल का वीडियो आया सामने, सबकुछ जलकर खाक

Related Articles

close