छठ पर भयानक हादसा: एक ही परिवार के 3 लोगों सहित 8 लोगों की गयी जान, नहाय खाय के दौरान छठ की खुशियां मातम में बदली
A horrific incident on Chhath: Eight people, including three from the same family, lost their lives; the joy of Chhath turned into mourning during Nahay Khay.

Chhath Puja Hadsa। छठ पर्व की शुरुआत दर्दनाक हादसे के साथ हुई है। चार दिवसीय छठपूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हुई है। इस दौरान कई जगहों पर दर्दनाक हादसे हुए। राज्य के पांच जिलों — पटना, वैशाली, जमुई, बांका और बेगूसराय — में अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई। गंगाजल और पूजा के लिए जल लेने गए कई युवक तेज धारा में बह गए।
सबसे बड़ा हादसा पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक ही परिवार के तीन युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। तीनों घर से छठ पूजा के लिए गंगाजल लेने निकले थे, लेकिन कुछ ही देर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
एक ही परिवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत
सबसे बड़ी घटना बैंकटपुर गोलिंदपुर घाट की है। यहां पश्चिमी गोविंदपुर वार्ड-17 निवासी सौरव कुमार (22), सोनू कुमार (22) और गुड्डू कुमार (19) गंगाजल लेने और घाट की सफाई करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि तीनों पहले घाट की सफाई कर रहे थे, फिर नहाने के लिए नदी में उतरे। इसी दौरान सोनू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
इस दौरान बचाने के प्रयास में सौरव और गुड्डू भी आगे बढ़े, लेकिन तीनों तेज धारा में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने चीख-पुकार मचाई और तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। DDRF और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया।
भयावह था हादसे का मंजर
चश्मदीदों के मुताबिक सोनू का पैर फिसलने से वह अचानक गहरे पानी में चला गया। हमने हाथ पकड़कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा ने सबको खींच लिया। मैं किसी तरह बाहर निकला, लेकिन सौरव और गुड्डू भी उसी भंवर में फंस गए और डूब गए।”
अन्य जिलों में भी हादसे
इसी दिन वैशाली, जमुई, बांका और बेगूसराय जिलों से भी डूबने की घटनाएं सामने आईं।
• वैशाली: गंगा से जल लेने गए एक युवक की मौत हो गई।
• जमुई: छठ पूजा के प्रसाद के लिए जल लेने गए दो युवक नदी में बह गए।
• बांका: चार लोग नदी में गिरे, जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर लिया।
• बेगूसराय: यहां भी गंगा में डूबने से एक युवक की जान चली गई।
छठ की खुशियां मातम में बदलीं
तीनों मृतकों के घर में छठ पूजा की तैयारी चल रही थी। पूरे परिवार में उत्साह का माहौल था, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही घरों में कोहराम मच गया। मोहल्ले में हर आंख नम है।खुसरूपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को फतुहा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेजा गया है।



















