तेजस्वी यादव का दावा: 18 नवंबर को लूंगा शपथ…बीजेपी ने उड़ाया मजाक, जानिए क्या है पूरा मामला
Tejashwi Yadav claims: I will take oath on November 18... BJP mocks him, find out the full story

तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को परिणाम आयेगा और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण होगा. यह निश्चित रूप से होने जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जो फीडबैक मिल रहा है उसके मुताबिक भाजपा और एनडीए के पसीने छूट रहे हैं. वे बैचेन और बौखलाहट में हैं. जिस हिसाब से मतदान हुआ. पोलिंग बूथ में लोगों की लंबी कतार लगी थी. 7 बजे तक लोग वोट डालने के लिए खड़े थे और एग्जिट पोल जारी कर दिया गया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सर्वे में खुशफहमी और गलतफहमी में नहीं रहते हैं. सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर चुनाव में लगे अधिकारियों के दबाव में सर्वेक्षण लाया गया. पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करन के सर्वे पर रिपोर्ट आते थे. एनडीए ने आधिकारिक रूप से सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया गया है.
यही वही गोदी मीडिया है जिसने दिखाया कि लाहौर, इस्लामाबाद में कब्जा हो गया. बिहार में घुसपैठिया घुसा दिया गया. प्रोपगेंडा चलाया जा रहा है.
#WATCH | पटना: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “अंग्रेजी में एक शब्द है ‘डिल्यूज़्न’… जब ये हो जाती है तो व्यक्ति को 99 सीटों पर जीत दर्ज करने का भ्रम हो जाता है, खुद को मुख्यमंत्री बना लेता है और सरकार भी बना लेता… https://t.co/MuEFyJnZiG pic.twitter.com/yLx6DcXxdl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
अजय आलोक ने किया पलटवार
बीजेपी नेता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अंग्रेजी में एक शब्द होता है डिल्यूजन. जब यह हो जाता है तो व्यक्ति 99 सीटों पर जीत दर्ज करने का भ्रम हो जाता है और खुद को मुख्यमंत्री घोषित करके सरकार भी बना लेता है.
अजय आलोक ने कहा कि 18 नववंबर को तेजस्वी यादव को यह शपथ लेनी चाहिए कि उन्होंने जीवन में आज तक जितनी भी चोरी की है जितनी गलतियां की हैं या जितने पैसे कमाए हैं वो सब लौटा देंगे. उनको शपथ लेनी चाहिए को दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे.
बिहार में फिर से नीतीश सरकार!
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद तमाम एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी होती दिख रही है. हालांकि, सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आरजेडी का उभार दिखाया जा रहा है.
पिछले चुनाव में भी आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का खामियाजा महागठबंधन को भुगतना पड़ा था. एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज बेअसर दिख रही है.









