तेज प्रताप यादव का बड़ा कदम: अचानक SP कार्यालय पहुंचकर CM नीतीश पर बोला हमला, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tej Pratap Yadav's big step: Suddenly reached SP office and attacked CM Nitish, know what is the whole matter?

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू के बड़े लाल व विधायक तेज प्रताप यादव आजकल नए-नए चर्चाओं से जुड़ रहे हैं। पार्टी से निकाले जाने के बाद उनकी सरगर्मियां इधर उधर बढ़ी है। उन्होंने जनता दरबार लगाना शुरू किया है। लोगों से मिल रहे हैं। कल यानी बुधवार को अचानक तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी (SP) के कार्यालय पहुंच गए।

काफी देर तक कार्यालय में रुके और पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। वहीं तेज प्रताप यादव के समाजवादी कार्यालय पहुंचने के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने भी राजद पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का समर्थन किया था।

छूटी लालटेन तो अब साइकिल की सवारी करेंगे लालू के बड़े लाल तेज प्रताप : 

पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद अब लालू के लाल तेज प्रताप अकेले ही बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि कुछ दिन पहले तक तो तेज प्रताप अपने पिता और उनकी पार्टी के प्रति ही समर्पित दिख रहे थे लेकिन अब उनका रंग और रूप बदलने लगा है। एक तरफ तेज प्रताप यादव ने गाड़ी से राजद का झंडा हटा कर टीम तेज प्रताप का झंडा लगाया तो दूसरी तरफ उनकी टोपी का रंग भी बदल गया है।

Related Articles