टीम इंडिया की जबरदस्त जीत: टी ट्वेंटी विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से खींची जीत, बुमराह की करिश्माई गेंदबाजी से भारत 6 रन से जीता

IND-PAK T20 World Cup Cricket Match: टी ट्वेंटी विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत दर्ज की है। दिल थाम देने वाले इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने चमत्कार कर दिया. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 119 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 113 रन ही बना सकी।18 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 99 रन था, पाकिस्तान को 12 गेंद में जीत के लिए 21 रन बनाने थे। लेकिन बुमराह के ओवर में वो सिर्फ 3 रन ही बना सकी। इसके बाद आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रनो की जरूरत थी। लेकिन वो 12 रन ही बना सकी, और पाकिस्तानी टीम 6 रन से मैच हार गई।

न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिला दी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रोहित सेना सिर्फ 119 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर एक समय 13वें ओवर में दो विकेट पर 73 रन हो गया था. इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने बाजी पलट दी. 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके.

T20 विश्व कप के बेहद ही करीबी इस मुकाबले में भारत ने बल्लेबाजी में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजों ने जान लगाकर इस मैच को भारत की झोली में डाल दिया। टीम इंडिया की तरफ से बुमराह की गेंदबाजी ने एक बार फिर दिल जीतने का काम किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने मिलकर भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि, अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 11 ओवरों के बाद 89 रन के स्कोर पर सिर्फ तीन विकेट गंवाए थे, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की। पाकिस्तान के लिए पहले मोहम्मद आमिर और उसके बाद हारिस रऊफ ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने आखिरी के सात विकेट सिर्फ 30 रनों के अंदर गंवाए। भारत के लिए ऋषभ पंत सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम सिर्फ 119 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की भी हालत अच्छी नहीं थी। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही पाकिस्तानी टीम पर जो दबाव बनाया, उसका असर आखिरी ओवर तक देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजों की तरफ से एक बार फिर बुमराह तुरूप का इक्का साबित हुए।पाकिस्तान को बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा है. बाबर आजम 13 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने।

देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story