Tech: अब नेटवर्क गया तो क्या हुआ? आसमान से भेजेंगे मैसेज…आने वाला सैटेलाइट फीचर बदल देगा मोबाइल की दुनिया….

क्या आपने कभी ऐसी जगह सफर किया है जहां नेटवर्क पूरी तरह गायब हो जाए — न कॉल, न इंटरनेट, न मैसेज? अब ऐसी स्थिति में भी आप अपने iPhone से मैसेज भेज सकेंगे और Apple Maps चला पाएंगे!
दरअसल, Apple एक नए सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पर काम कर रही है जो मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी काम करेगा। यह अपडेट आने के बाद iPhone यूजर्स बिना सिग्नल के भी सैटेलाइट के ज़रिए मैसेज और मैप्स दोनों इस्तेमाल कर पाएंगे।

क्या खास होगा इस नए फीचर में?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple अपने डिवाइस को सैटेलाइट से “ऑटोमैटिक कनेक्ट” करने की क्षमता दे रही है। यानी अब यूजर्स को फोन को आसमान की तरफ प्वाइंट करने की ज़रूरत नहीं होगी।
फोन आपकी जेब, कार या बैग में रखा हुआ भी सैटेलाइट से जुड़ जाएगा!

आपात स्थिति में होगा लाइफसेवर

Apple ने यह तकनीक मुख्य रूप से इमरजेंसी सिचुएशंस के लिए तैयार की है।
2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 से SOS सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर दिया गया था, जिससे यूजर्स बिना नेटवर्क वाले इलाकों में भी मदद मांग सकते हैं। अब कंपनी इसे एक कदम आगे ले जा रही है — ताकि Apple Maps और iMessage जैसी ऐप्स भी सैटेलाइट नेटवर्क पर चल सकें।

ग्लोबलस्टार के साथ साझेदारी

Apple ने इस फीचर के लिए सैटेलाइट ऑपरेटर Globalstar के साथ हाथ मिलाया है — वही कंपनी जिसके जरिए मौजूदा SOS फीचर काम करता है। दोनों कंपनियां मिलकर ‘Natural Use Function’ नामक सिस्टम पर काम कर रही हैं। इसके जरिए फोन खुद-ब-खुद सही सैटेलाइट से कनेक्ट हो जाएगा, बिना किसी यूज़र इनपुट के।

आने वाले मॉडल में 5G NTN सपोर्ट

खबर है कि Apple अपने अपकमिंग iPhones में 5G NTN (Non-Terrestrial Network) सपोर्ट भी देने जा रही है, जो मोबाइल टावर और सैटेलाइट दोनों को मिलाकर मजबूत नेटवर्क कवरेज बनाएगा।

कब मिलेगा यह अपडेट?

हालांकि Apple ने अभी इसकी रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फीचर iPhone 17 सीरीज़ या iOS 20 अपडेट के साथ रोल आउट किया जा सकता है।

Related Articles