नयी दिल्ली । श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का देर रात ऐलान हो गया। टी-20 और वनडे में कुछ बदलाव किये गये हैं। वनडे में रोहित शर्मा और टी-20 में हार्दिक पांडया कप्तान होंगे। टी-20 में हार्दिक पांडया कप्तान और सूर्यकुमार यादव को उनके प्रदर्शन को देखते हुए उपकप्तान बनाया गया है। टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है।

T-20 की टीम इंडिया


हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

सूर्यकुमार यादव को उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं. जबकि शिवम मावी, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है। बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है । अंगुठे की चोट से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। इसके अलावा विराट कोहली को ब्रेक मिला है, जबकि केएल राहुल ने भी शादी के लिए ब्रेक लिया है।

एकदिवसीय के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की बात करें तो सभी सीनियर खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है, क्योंकि टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी है. टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को एक बार फिर मौका नहीं दिया है. वनडे टीम से उनकी छुट्टी हो गई है और अब एक बार फिर कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर भरोसा जताया जा रहा है।

श्रीलंका का भारत दौरा-


• पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
• दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
• तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट

• पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
• दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
• तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...