इंदौर: भारत वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन टीम बन गयी है। न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रन से हराते ही भारत ने जहां 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया, वहीं आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गयी। अभी तक न्यूजीलैंड नंबर-1 पर था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने बेहतर शुरुआत की लेकिन मैच नहीं जीत सकी. न्यूजीलैंड की टीम तीसरे वनडे में 295 के स्कोर पर ऑलआउट हुई।

भारत की ओर से इस मैच में शुभमन गिल ने 112, रोहित शर्मा ने 101 और हार्दिक पंड्या ने 54 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से डिवोन कॉन्वे ने शतक जड़ा और 138 रनों की पारी खेली. हालांकि, सामने से कोई उनका साथ नहीं दे सका और अंत में न्यूजीलैंड ने ये मैच और सीरीज को गंवा दिया।

रोहित शर्मा ने 3 साल बाद शतक जड़ा है, जबकि शुभमन गिल लगातार शतक ही जड़ रहे हैं. दोनों की कमाल की पारियों के अलावा भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने भी तूफानी फिफ्टी जड़ी थी, इसी के दमपर भारत 385 तक पहुंच पाया. भारत ने तीसरा वनडे मैच जीतते ही वनडे रैंकिंग में टॉप पॉजिशन भी हासिल कर ली है. शर्दुल और कुलदीप ने 3-3 बल्लेबाजों को आउट किया।

बहरहाल, इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 386 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कीवी टीम 41.2 ओवर में महज 295 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए ड्वेन कॉन्वे ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. ड्वेन कॉन्वे ने 100 गेंदों पर 138 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

ड्वेन कॉन्वे का शतक गया बेकार
न्यूजीलैंड के लिए ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सके. हालांकि, उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. ड्वेन कॉन्वे के अलावा हेनरी निकोल्स ने 40 गेंदों पर 42 रन बनाए जबकि मिचेल सैंटनर ने 34 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट झटके.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...