58 साल का डरावना इतिहास! एजबेस्टन में कभी नहीं जीती टीम इंडिया, क्या कप्तान शुभमन गिल तोड़ पाएंगे ‘शाप’?

IND vs ENG 2nd Test, Edgbaston: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में अब नजरें टिकी हैं 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर। टीम इंडिया पहला टेस्ट जीत के करीब आने के बावजूद 5 विकेट से हार गई थी। अब नई कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे शुभमन गिल के सामने सबसे बड़ी चुनौती है — इतिहास का सबसे डरावना सच।
58 साल का जीत का सूखा
एजबेस्टन के मैदान पर भारत ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं — और एक भी नहीं जीता! 7 बार करारी हार मिली और 1 मैच ड्रॉ रहा। भारत ने इस मैदान पर पहला टेस्ट साल 1967 में खेला था, और तब से लेकर अब तक 58 साल बीत चुके हैं, लेकिन जीत आज तक नहीं मिली। यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के लिए एक बड़ा मानसिक दबाव बन सकता है।
क्या ऋषभ पंत बना पाएंगे इतिहास?
इस मैच में सबकी निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पर भी होंगी। उन्होंने अब तक एजबेस्टन में 203 रन बनाए हैं और वह इस मैदान पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल इस सूची में विराट कोहली (231 रन) टॉप पर हैं।
जीत की लय टूटी, अब क्या होगा?
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले चार टेस्ट मैच लगातार जीते थे। मगर लीड्स में मिली 5 विकेट की हार से न सिर्फ सीरीज़ में पिछड़ गया है, बल्कि जीत की वो सिलसिला भी टूट गया है। पिछले चार में से तीन टेस्ट मैच भारत इंग्लैंड में हार चुका है, जो चिंता बढ़ाने वाला संकेत है।अब देखना होगा कि कप्तान शुभमन गिल और उनकी युवा टीम इतिहास की जंजीरें तोड़ पाएगी या नहीं।