England के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान, भारत को मिला नया उपकप्तान, ये खूंखार खिलाड़ी बाहर

England के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान, भारत को मिला नया उपकप्तान, ये खूंखार खिलाड़ी बाहर
England क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत (IND vs ENG) दौरा करने वाली है। 22 जनवरी से दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज होगा, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी की दो साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। तो आइए नजर डालते हैं IND vs ENG T20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर
सूर्यकुमार यादव को मिली टीम इंडिया की कप्तानी
इंग्लंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन हो गया है, जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव की सौंपी गई है। 13 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो गई है। टखने की चोट की वजह से वह पिछले एक साल से टीम से बाहर थे। हालांकि, लगभग दो सालों के बाद वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी 20 ओवर का मैच नवंबर 2022 में खेला था।
ये खिलाड़ी बना उकप्तान
बात की जाए उपकप्तान की तो इस जिम्मेदारी के लिए घातक ऑलराउंडर अक्षर पटेल का चयन हुआ है। निजी कारणों के चलते वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए थे। बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। घरेलू क्रिकेट में गुजरात की ओर से खेलते हुए वह काफी प्रभावशाली नजर आए, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा।
खूंखार खिलाड़ी का कटा पत्ता
भारतीय स्टार बल्लेबाजऋषभ पंतको ड्रॉप कर टीम में ध्रुव जुरेल को तरजीह दी गई है। इनके अलावा खूंखार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में मौका मिला है। युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी टीम में चयन किया गया है। हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से धमाल मचाने वाले युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) के लिए चुना है। अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की अच्छी शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा भी सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।
England टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए ऐसा है शेड्यूल:
- पहला मैच- 22 जनवरी- कोलकाता
- दूसरा मैच- 25 जनवरी- चेन्नई
- तीसरा मैच- 28 जनवरी- राजकोट
- चौथा मैच- 31 जनवरी- पुणे
- पांचवां मैच- 2 फरवरी- मुंबई.