रांची। संविदा पर झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति 11 महीने के लिए होगी। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नियुक्ति के लिए उपयुक्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी तक आनलाइन व आफलाइन आवेदन कर सकत हैं। उम्मीदवार की आयु 45 साल तक होनी चाहिये। 16 जनवरी को उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। नियुक्ति यूजीसी गाइडलाइन के तहत की जायेगी। पीएचडी डिग्री धारकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

रांची विवि से संबद्ध पीजी व अंगीभूत कालेजों में वोकेशनल कोर्स में कांट्रेक्ट पर काम कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर का कार्यकाल 26 दिसंबर को खत्म हो गया। लगभग 52 शिक्षकों को दो दिन के ब्रेक के बाद फिर से 11 महीन के लिए नियुक्त किया जायेगा। विवि प्रशासन ने पठन पाठन में व्यवधान ना हो इसके लिए ही ये व्यवस्था की है।

सभी कालेजों से संबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का सीसीआर विवि में जमा करने का निर्देश दिया गया है। लगभग कुछ कालेजों को छोड़ कर अन्य कालेजों से सीसीआर विवि में जमा कर दिया गयाहै। विवि रजिस्ट्रार ने सभी कालेजों को सीसीआर शीघ्र जमा करने को कहा गयाहै।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...