स्कूल में मोबाइल चलाने वाले शिक्षक हो जायें सावधान! वेतन भी रुका, नोटिस जारी कर पूछा, क्यों ना आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी जाये

Teachers who use mobile phones in school should be careful! Salary also stopped, notice issued asking why disciplinary action should not be taken against you

Teacher News। स्कूल में पढ़ाने के बजाय मोबाइल चलाने वाले शिक्षकों पर गाज गिरी है। शिक्षा विभाग की हिदायत के बावजूद ये शिक्षक क्लास में मोबाइल में व्यस्त थे। बीईओ ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, दोनों का पेमेंट रोकते हुए, जवाब तलब किया है। बीईओ ने पूछा है कि क्यों ना आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये। बीईओ की इस कार्रवाई के बाद स्कूल के समय मे मोबाइल पर चिपके रहने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

 

 

मामला बिहार के बेतिया जिले का है, जहां विभागीय निर्देश को ठेंगा दिखाकर दो शिक्षक विद्यालय के खेल मैदान में बैठकर मोबाइल देख रहे थे। इस मामले में शिकायत के बाद दो शिक्षको पर कार्रवाई की गयी है। मामले में बीईओ ने दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन स्थगित कर दिया है।

 

 

दोनों शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने का भी आदेश विभाग की तरफ से दिया गया है। बताया गया है कि बीईओ के निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय अहिरौलिया के दोनों शिक्षक राजीव विश्वास एवं राजेश कुमार स्कूल के खेल मैदान में बैठकर मोबाइल देख रहे थे। इसकी शिकायत बीईओ को की गयी थी।

 

 

इस मामले में बीईओ ने दोनों शिक्षकों से जवाब मांगा तो, शिक्षकों ने जरूरी काम का हवाला देते हुए कहा कि वो लोग महत्वपूर्ण काम कर रहे थे। जिसके बाद बीईओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों शिक्षकों के विरुद्ध पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।इस बीच स्पष्टीकरण मिलने तक वेतन स्थगित करने का आदेश जारी किया है।

Related Articles