शिक्षकों का तबादला: शिक्षकों का बड़ी संख्या में हुआ तबादला, जल्द ही और लिस्ट होगी जारी, लिस्ट में इन शिक्षकों के नाम..

Transfer of teachers: A large number of teachers were transferred, more list will be released soon, names of these teachers are in the list..

Teacher Transfer: शिक्षकों के तबादले का दौर शुरू हो गया है। अलग-अलग जिलों में कार्यरत शिक्षकों की ट्रांसफर की पहली लिस्ट जारी हो गयी है। पहली लिस्ट में वैसे शिक्षक शामिल हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है।

 

उस आधार पर बिहार के विभिन्न जिलों में कार्यरत कैंसर पीड़ित 187 शिक्षकों का ट्रांसफर शुक्रवार को किया गया है। जबकि 28 शिक्षकों को वेटिंग में रखा गया है। 15 दिनों के अंदर 28 शिक्षकों से नए विकल्प मांगे जाएंगे।

 

उसी के आधार पर ट्रांसफर होगा। जानकारी के मुताबिक द्वितीय स्क्रूटनी में 260 शिक्षकों के आवेदन की जांच की गई। इस दौरान 185 शिक्षकों के बताए कारणों के आधार पर तत्काल ट्रांसफर के लिए निर्णय लिया गया।

 

जबकि 30 शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए एनओसी दिया गया। इसमें भी 2 शिक्षकों का तत्काल ट्रांसफर के लिए लिस्ट जारी कर दी गई है। 44 शिक्षकों के आवेदन सही नहीं पाए गए। वेटिंग में बचे शेष 28 शिक्षकों से फिर से विकल्प मांगा गया है, इसके आधार पर ट्रांसफर किया जाएगा।

 

इससे पहले तबादले के पहले चरण में कैंसर से पीड़ित 35 शिक्षकों का तबादला किया गया था। तबादले के दूसरे चरण में बीपीएससी से बहाल 250 शिक्षकों के आवेदन की जांच के बाद 180 शिक्षकों के नाम तबादले के लिए फाइनल कर दिए गए हैं। स्कूल आवंटन के लिए जिलों से रिपोर्ट भी विभाग को मिल गई है। अब सिर्फ विभाग की कमेटी की मंजूरी बाकी है. उसके बाद स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा।

 

इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने 400 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की जांच भी शुरू कर दी है। कुल 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है. विभाग धीरे-धीरे सभी शिक्षकों का तबादला श्रेणीवार करेगा। इसके लिए विभाग ने आवेदनों को कई श्रेणियों में बांटा है. शिक्षा विभाग सबसे पहले कैंसर से पीड़ित शिक्षकों का तबादला कर रहा है। इसके बाद गंभीर बीमारियों से पीड़ित अन्य शिक्षकों का तबादला किया जाएगा।

Related Articles