पटना। जब से शिक्षा विभाग में केके पाठक आये हैं, तब से बिहार में शिक्षा विभाग की दशा और दिशा दोनों ही बदल गयी है। अब एक नया फरमान केके पाठक की तरफ से जारी हुआ है, जिसके तहत शिक्षकों को अब WhatsApp के जरिये छुट्टी नहीं मिलेगी। विभाग की तरफ से इस संदर्भ में सभी डीईओ-डीएसई को आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षक, अन्य कर्मी, पदाधिकारी का आवेदन वॉट्सऐप पर स्वीकार नहीं करें।

जारी आदेश के मुताबिक स्कूल से अनुपस्थित शिक्षक वॉट्सऐप से ही अपना आवेदन भेज देते हैं। जो अब स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। है। जिन शिक्षकों को छुट्‌टी का आवेदन देना होगा, उन्हें स्कूल आना होगा। ताकि निरीक्षण करने वाले अफसर यह देख सकें कि यह किस तारीख को दिया गया है।

आपको बता दें कि केके पाठक के निर्देश पर स्कूलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। इस दौरान जहां कमियां मिल रही है, वहां शिक्षकों व हेडमास्टर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी हो रही है। लिहाजा स्कूलों में नियमित शिक्षक भी आ रहे हैं और बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है। अब दोनों पालियों में अधिकारियों को स्कूल के निरीक्षण का आदेश दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...