jharkhand news : पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शिक्षकों की बहाली के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर विषय पर रिक्त पदों पर रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयार रोस्टर के अनुसार जिले में 2136 शिक्षकों के पद सृजित किए गए हैं।

2136 शिक्षकों की होगी बहाली

इनमे पहली से पांचवी क्लास के लिए 910 पद, जबकि छठी से आठवीं क्लास के लिए 1226 नए पद सृजित किए गए हैं। आने वाले दिनों में इन पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार छठी से आठवीं तक में विज्ञान के 409 पद, कला के 409 पद जबकि भाषा के लिए 408 पदों का सृजन किया गया है।

कैसे होगी बहाली स्थिति स्पष्ट नहीं

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश के आलोक में विभिन्न जिलों में आरक्षण के आधार पर पद सृजित करने को कहा गया है इसी आलोक में यह तैयारी जिला स्तर पर की गई है उसके बाद या आरक्षण रोस्टर कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पास भेजा जाएगा हालांकि राज्य में उच्च पदों पर किस प्रकार से बहाली होगी इसे फिलहाल तय नहीं किया गया है।

शिक्षकों के पद सृजित

पांचवीं में कितने पद
केटेगरी : आरक्षण (प्रतिशत में) : पद

अनुसूचित जाति  : 04 : 36
अनुसूचित जनजाति : 28 : 255
अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 10 : 91
पिछड़ा वर्ग : 08 : 73
अनारक्षित : 50 : 455

छठी से आठवीं में कितने पद
केटेगरी : आरक्षण (प्रतिशत में) : पद

अनुसूचित जाति : 04 : 48
अनुसूचित जनजाति : 28 : 345
अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 10 : 123
पिछड़ा वर्ग : 08 : 96
अनारक्षित : 50 : 614

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...