शिक्षिका की मौत: ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका की लाश मिलने से सनसनी, डायरी व मोबाइल से खुलेंगे राज, लव ट्राइंगल व विवाद एंगल पर भी जांच
Teacher's death: Sensation due to finding the teacher's body in the training school, secrets will be revealed from the diary and mobile, investigation will also be done on the love triangle and dispute angle

Teacher News : ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका की मौत ने पुलिस की उलझने बढ़ा दी है। शिक्षिका का नाम ज्योति कुमारी है। पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है। पूरा मामला पटना के पश्चिमी पटेल नगर स्थित सौम्या कृष्णा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का है। जहां कार्यरत शिक्षिका ज्योति कुमारी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 10 नवंबर को हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी मिली ज्योति की मौत को लेकर पुलिस ने फिलहाल यूडी केस दर्ज किया है। मौके से बरामद डायरी और मोबाइल फोन से मौत की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।
हॉस्टल के कमरे में लटकी मिली शिक्षिका
मिली जानकारी के मुताबिकत घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के सौम्या कृष्णा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की है, जहाँ सोमवार की सुबह हॉस्टल में रह रही ज्योति कुमारी (निवासी – मुसरीधरारी, समस्तीपुर) फंदे से लटकी मिली।कॉलेज की प्रिंसिपल एंजिलिना बेंजामिन ने बताया कि हॉस्टल में कुल दो महिला शिक्षिकाएँ रहती थीं — ज्योति और सुप्रिया। सुबह सुप्रिया ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद गार्ड सोनू को बुलाया गया, जिसने दरवाजा तोड़ा तो ज्योति फंदे से लटकी मिली।
पिता ने दी आवेदन, किसी पर आरोप नहीं
मृतका के पिता महेश्वर प्रसाद सिंह ने शास्त्रीनगर थाना में आवेदन देकर जानकारी दी है।
थानेदार रविन्द्र कुमार ने बताया —“परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच जारी है। अगर आगे किसी प्रकार की सूचना या आशंका सामने आती है, तो उसके अनुसार जांच आगे बढ़ाई जाएगी।”
डायरी और मोबाइल से खुल सकते हैं रहस्य
पुलिस टीम को मौके से एक डायरी और मोबाइल फोन मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डायरी में ज्योति ने परिवार के सदस्यों और निजी भावनाओं से जुड़ी बातें लिखी हैं। इनमें कुछ नाराजगी और आत्मसंघर्ष के संकेत मिले हैं, लेकिन किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है।मोबाइल फोन की जांच से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ज्योति की आखिरी बातचीत किससे हुई थी और क्या किसी ने उसे मानसिक दबाव में रखा था।
लव ट्राइंगल या विवाद के संकेत नहीं
अब तक की जांच में किसी लव ट्राइंगल या आपसी विवाद के संकेत नहीं मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि ज्योति के मोबाइल में कई जान-पहचान वालों के कॉल लॉग मिले हैं, जिनमें महिला सहकर्मी भी शामिल हैं। हालांकि, किसी संदिग्ध बातचीत या धमकी के सबूत अब तक सामने नहीं आए हैं।
छुट्टी से लौटी थी ज्योति, रात में थी सामान्य
सहकर्मी शिक्षिका सुप्रिया रानी ने बताया कि ज्योति चार दिनों की छुट्टी पर घर गई थी और रविवार शाम को पटना लौटी थी।सुप्रिया ने कहा —“हम दोनों ने साथ में खाना खाया था। वो बिल्कुल सामान्य थी, हंस-मुख और खुश लग रही थी। ऐसा लगा ही नहीं कि वो खुदकुशी जैसा कदम उठा सकती है।”









