शिक्षिका की मौत: ‘मुखाग्नि मेरी बेटी देगी, पति नहीं… फांसी पर लटकी मिली महिला टीचर, साथ मिला लेटर, लिखा, मेरे मोबाइल का Password… मेरे पति को…

Teacher's death: 'My daughter will perform the last rites, not my husband...' Female teacher found hanging, letter found with her, reads, 'My mobile password... my husband...'

Teacher News/27.1.26: सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका का शव किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट में शिक्षिका ने मुखाग्नि अपने तीन महीने की बेटी से दिलाने की बात कही है।

स्कूल की महिला शिक्षिका की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश के साथ एक पर्चा भी मिला है, जिसमें उसने कई सारी बातें लिखी है। पूरा मामला बिहार के वैशाली जिले की है। जानकारी के मुताबिक वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के सेहान गांव में स्थित एक किराए के मकान में महिला टीचर का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल कटहरा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।मृतका की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी दीपक राज की पत्नी प्रिया भारती के रूप में हुई है। मृतका टीचर हाई स्कूल खाजेचांद छपरा चेहरा काला प्रखंड में पोस्टेड थी। स्कूल के नजदीक किराए के मकान में रह रही थी।महिला टीचर का पति दीपक कुमार रक्सौल में ICICI बैंक में डिप्टी ब्रांच मैनेजर है। वो 3 दिन पहले घर आया था।

बताया जा रहा है कि प्रिया भारती बीपीएससी से चयनित सरकारी शिक्षिका थीं और कटहरा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित थीं। वह स्कूल से कुछ ही दूरी पर एक किराए के मकान में अकेले रहती थीं। प्रिया की शादीशुदा जिंदगी में तीन महीने की एक मासूम बेटी भी है, जिसे लेकर घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा शोक है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रिया भारती का स्कूल के ही एक अन्य शिक्षक से किसी बात को लेकर विवाद होने की चर्चा सामने आई है।

हालांकि पुलिस इस एंगल समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों को खंगालने की बात कह रही है।घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। सुसाइड नोट में शिक्षिका ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और यह कदम उन्होंने अपनी स्वेच्छा से उठाया है। नोट में उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि उनका शव रसूलपुर न ले जाया जाए, बल्कि अंतिम संस्कार हाजीपुर में ही किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि मुखाग्नि उनके पति के बजाय उनकी बेटी से दिलवाई जाए।

सुसाइड नोट में प्रिया भारती ने अपने मोबाइल को पति को सौंपने, मोबाइल में मौजूद नोट्स, ऑडियो और वीडियो की जानकारी होने की बात भी लिखी है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि उनके पति या परिवार पर किसी तरह का मुकदमा दर्ज न किया जाए और उनके पोस्टमार्टम न कराने की भी अपील की है। इसके अलावा नोट में कुछ व्यक्तिगत बातें और बकाया भुगतान से संबंधित उल्लेख भी किया गया है।

प्रिया के पति दीपक कुमार ने बताया, ‘रविवार की शाम वॉट्सऐप कॉलिंग पर पत्नी से कुछ बात हुई थी। फोन कॉल पर बात नहीं हुई थी। बच्चे का कुछ सामान लेने चले गए थे, सुबह में उनके साथ पढ़ाने वाली दूसरी टीचर्स का मुझे फोन आया कि मैडम फोन नहीं उठा रही हैं। उन्हें भेज दीजिए।जब मैंने फोन किया को किसी ने रिसीव किया। मुझे शंका हुई तो मकान मालिक के भतीजा को भेजा। रूम बंद था। सासु मां से पूछे की प्रिया से बात हुई है।

उन्होंने कहा कि बात नहीं हुई है।जिस ई रिक्शा से स्कूल तक जाती थी उससे भी पूछे तो उसे भी कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद मैं खुद वहां पहुंचा तो बॉडी लटकी हुई थी। उसने सुसाइड कर लिया था।’रिपोर्टर ने जब सवाल किया कि प्रिया के पैर जमीन पर टच हो रहे थे, इस पर क्या कहना है। पति ने सवाल को इग्नोर कर दिया। उसने कहा कि सुसाइड किया है। आगे जांच का विषय है

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रिया भारती एक शांत स्वभाव की महिला थीं और नियमित रूप से स्कूल आती-जाती थीं। पुलिस के मुताबिक कटहरा थाना अंतर्गत एक घर में फांसी लगाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि बीपीएससी शिक्षिका प्रिया भारती ने आत्महत्या की है। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया गया है और यह जांच की जा रही है कि नोट की लिखावट उन्हीं की है या नहीं।

परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पहले वह घरेलू विवाद के बाद अपनी 3 महीने की बेटी को लेकर रसूलपुर गांव चली आई थी। परिजनों के मुताबिक शव पूरा जमीन पर टिका हुआ था। देखने से यह आत्महत्या का मामला नहीं लगती, बल्कि हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि शव रसूलपुर नहीं ले जाया जाए, हाजीपुर में ही दाह संस्कार किया जाए, पोस्टमॉर्टम न कराया जाए, 3 महीने की बच्ची आग दे और पति निर्दोष है। वो ऐसा लिख ही नहीं सकती थी।उसके माता-पिता ने मेहनत-मजदूरी कर उसे पढ़ाया-लिखाया था। परिवार में उसके भाई की शादी 15 दिन बाद होने वाली थी, जिसमें वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा खर्च करना चाहती थी। इस बात को लेकर सास से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह मायके चली आई थी।

सुसाइड नोट में लिखा है….

मेरा संस्कार हाजीपुर में ही किया जाए मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा कि, ‘ये कोई हत्या नहीं है। मैं प्रिया भारती अपनी बीमारी की वजह से जीवन लीला समाप्त कर रही हूं। इसमें किसी व्यक्ति का कोई हाथ नहीं है। मेरा शरीर रसलपुर ना ले जाया जाए। मेरा अंतिम संस्कार हाजीपुर में ही कर दिया जाए।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close