शिक्षक की मौत : स्कूल जाने के दौरान लू लगने से हो गए थे मूर्छित, बेटी ने शिक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल, कहा….

रांची : सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड के सोय पंचायत के जीईएल मध्य विद्यालय एल्ला के शिक्षक सुखलाल साहू की रविववार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उनकी बेटी स्नेहा ने बताया कि शनिवार की सुबह स्कूल जाने के दौराल लू लगने से वह मूर्छित हुए थे। इलाज के लिए रिम्स लाया गया था, लेकिन पापा का निधन हो गया. बेटी ने कहा कि कैसा सिस्टम है शिक्षा विभाग का कि बच्चे घर में रहें और शिक्षक स्कूल में बैठे रहें. क्या लू बड़े लोगों को नहीं लगता है. अब मेरे पापा को कौन ला देगा.

Related Articles