शिक्षक 20000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, BEO के लिए वसूली करता था रिश्वत, दोनों को भेजा गया जेल
Teacher arrested red handed while taking bribe of Rs 20000, used to collect bribe for BEO, both sent to jail

Teacher News : BEO के लिए घूस वसूलते शिक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मामला यूपी के फतेहपुर का है, जहां ऐरायां ब्लॉक के कुटीपर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक को विजिलेंस टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक बीईओ के लिए रिश्वत ले रहा था। आरोपी शिक्षक और बीईओ के खिलाफ विजिलेंस में तैनात इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस के इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए शिक्षक का बीआरसी पर सिक्का चलता था। आरोप है कि वह दूर-दराज से और दूसरे जिलों से आने वाले शिक्षकों को टार्गेट करता था। स्कूल पहुंचने में जरा सी भी देरी पर ऐसे शिक्षकों से वसूली की जाती थी।
जानकारी के मुताबिक जिन शिक्षकों से उगाही की उम्मीद होती थी उनकी गैरहाजिरी पोर्टल पर दर्ज नहीं की जाती थी। ऐरायां ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय चमर पुरवा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक पवन गुप्ता बीते दिनों स्कूल से अनुपस्थित थे। बीईओ ऐरायां कुंअर कमल सिंह ने निरीक्षण किया था।
शिक्षक पवन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट न भेजने के एवज में बीईओ ने 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी। कुटीपर प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक संदीप गुप्ता को रिश्वत की रकम देने के लिए बीईओ ने कहा था। जिस पर पवन ने 24 फरवरी को विजलेंस में शिकायत की थी।
विजलेंस की प्रयागराज टीम खागा पहुंची। फायर स्टेशन के सामने एक होटल में पवन ने रिश्वत देने के लिए बुलाया। रिश्वत की रकम देते ही विजलेंस टीम मौके पर पहुंचकर दबोच लिया और गिरफ्तार कर खागा कोतवाली ले आई। बीईओ कुंअर कमल और शिक्षक संदीप गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। टीम इस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है।
इन पांच सालों में बीईओ कोई रहा हो संदीप सबका चहेता बना था। उसकी तैनाती केवल कागजों में प्राथमिक विद्यालय कुटीपर थी, वह आफ द रिकार्ड बीआरसी ऐरायां में भी संबंद्ध् रहा।