शिक्षक ट्रांसफर अपडेट: तबादला आवेदन की स्क्रूटनी में शिक्षा विभाग के छूटे पसीने, तलाक से लेकर शादी तक को बता रहे वजह, लेकिन लाभ सिर्फ इन…

Teacher Transfer Update: Education Department has lost its sweat in the scrutiny of transfer applications, reasons ranging from divorce to marriage are being given, but benefits are available only in these...

Teacher Transfer: शिक्षकों के ट्रांसफर पर एक बड़ा अपडेट है। तबादले पर फिर ग्रहण लग सकता है। दरअसल शिक्षकों के इतने आवेदन आये हैं कि उसकी स्क्रूटनी में ही शिक्षा विभाग परेशान है। इधर, बिहार के शिक्षा विभाग के सामने शिक्षकों का तबादला एक बड़ा टेंशन बन गया है। 1 लाख 90 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने तबादले का आवेदन किया है। हालांकि संकेत है कि शिक्षा विभाग उसमें से 30 से 40 हजार शिक्षकों का ही तबादला करेगा।

 

शिक्षकों के ट्रांसफर के कारणों में एक और दिलचस्प पहलू सामने आया है. कई शिक्षकों ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है. कुछ शिक्षकों के आवेदन तलाक के कारण आए हैं. जिनमें 1,338 शिक्षकों ने इस वजह से ट्रांसफर की मांग की है. इसके अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के कारण भी 760 शिक्षकों ने आवेदन किया है।

 

इससे पहले अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पहले इस साल के पहले सप्ताह में ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट हल नजर नहीं आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, आवेदन देने वाले ज्यादातर शिक्षकों ने जिलों के भीतर ही ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। दूसरी तरफ, जिन शिक्षकों की पोस्टिंग दूर के जिलों में है, उन्हें ट्रांसफर में प्राथमिकता मिल सकती है।

 

वहीं दूरदराज जिलों में शिक्षकों की पोस्टिंग की गई थी, और अब सरकार ने इन्हें प्राथमिकता देने का संकेत दिया है। इधर स्क्रूटनी के काम में लगातार विलंब हो रहा है। हालांकि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी सहयोगी, क्लर्क, या कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद के बिना एक दिन में 50 फॉर्म की स्क्रूटनी करें। इसके कारण स्क्रूटनी की प्रक्रिया धीमी हो गई है।

Related Articles