रांची। हाईस्कूल शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब तेज हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद विभाग अब काफी सक्रिय नजर आ रहा है। पिछले दिनों इतिहास और नागरिक के अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी होने के बाद शुक्रवार को हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की सूची जा हो गयी है। अब अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन होगा।

आपको बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य में शेष पदों के लिए हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले दिनों इतिहास एवं नागरिक विषय में योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी किए जाने तथा प्रमाणपत्रों की जांच की तिथि घोषित करने के बाद शुक्रवार को हिन्दी विषय के लिए भी प्रमाणपत्रों की जांच की तिथि तय कर दी है।

साथ ही प्रमाणपत्रों की जांच के लिए योग्य पाए गए 408 अभ्यर्थियों की भी सूची जारी कर दी है। प्रमाणपत्रों की जांच 18 से 21 अक्टूबर तक होगी। बता दें कि मामला न्यायालय में होने के कारण हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया बीच में रोक दी गई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...