रांची। 2016 हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। आयोग की तरफ से जल्द ही जिलों का विकल्प अभ्यर्थियों को जारी किया जायेगा। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य मेधा सूची जारी करते हुए इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए जिले का विकल्प मांगा जा रहा है। वहीं आयोग ने कुड़ुख, बांग्ला और वाणिज्य विषय के अभ्यर्थियों से 22 मार्च तक जिला का विकल्प मांगा है। इन अभ्यर्थियों की सूची नौ मार्च को जारी की गई थी। आयोग ने पहले ही कई विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से विकल्प मंगा लिए हैं। कई विषयों में नियुक्ति की भी अनुशंसा भेज दी गई है।

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में हिन्दी विषय के 307 तथा अंग्रेजी के 230 अभ्यर्थी सहित 537 अभ्यर्थियों की सूची राज्य मेधा सूची के आधार पर जारी कर दी है। सभी अभ्यर्थियों से शीघ्र ही जिले का विकल्प लिया जाएगा, जिसके लिए आयोग वेबसाइट पर लिंक जारी किया जाएगा। इधर, बता दें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने उन अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए एक और अवसर प्रदान किया है, जो राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर 11अक्टूबर 2022 से हुई जांच में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे अभ्यर्थी मंगलवार को आयोग कार्यालय में अपने प्रमाणपत्रों की जांच करा सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक पूर्व में संस्कृत एवं अन्य विषयों के लिए अनुशंसित 155 अभ्यर्थियों में 85 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के निर्देश सभी जिलों को भेज दिए गए हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने संबंधित जिलों को नियुक्ति की कार्रवाई 25 मार्च तक पूरा करने के निर्देश संबंधित जिलों के उपायुक्तों को दिए हैं। इनमें संस्कृत विषय में 74 तथा अन्य विषयों अंग्रेजी, गणित एवं भौतिकी, जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र तथा हिंदी में 11 अभ्यर्थियों की अनुशंसा शामिल हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...